पीड़ित ने आरोप लगाते हुए थाने में दी तहरीर
आज़मगढ़। मोहम्मद जफर पुत्र अब्दुल रशीद निवासी ग्राम मुजफ्फरपुर थाना गंभीरपुर ने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र लेकर अवगत कराया कि वह अपने पुत्र जमालुद्दीन के साथ ब्लॉक मुहम्मदपुर किसी कार्यवश गया हुआ था। वहां पर पहले से मौजूद गांव निवासी प्रधानपति सउद पुत्र सलीम किसी बात पर विवाद करने लगे। इस दौरान सउद द्वारा मेरे बेटे जमालुद्दीन के साथ गाली गलौज और हाथापाई की जाने लगी। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बीच बचाव किया गया। सउद जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चला गया। मोहम्मद जफर ने इस मामले में थाना अध्यक्ष से कार्रवाई की जाने की मांग की है।