आजमगढ़ : रेजिमेंटल लाइफ और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के भाव से शिविर में प्रशिक्षित युवा भारत की सैन्य शक्ति का स्तम्भ बनेंगे-कमान अधिकारी

Youth India Times
By -
0
99 यूपी बटालियन एन सी सी का कोयलसा इंटर और डिग्री कॉलेज में लगे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का भव्य उद्घाटन

आजमगढ़। गाँधी शताब्दी स्मारक पी जी कॉलेज एवं उद्योग इंटर कालेज के संयुक्त कैम्पस में 99 यू पी बटालियन एन सी सी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सी0ए0टी0सी0-320 का गुरुवार को औपचारिक उद्घाटन कमान अधिकारी के ओपेनिंग एड्रेस के साथ हुआ। अपने संबोधन में कैम्प कमांडेंट, कमान अधिकारी ने समस्त कैडेटों को शिविर की सफलतापूर्वक संचालन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से कैडेट्स सेना की रेजिमेंटल लाइफ के कठिन प्रशिक्षण से गुजरकर प्रत्येक स्थिति का सफलतापूर्वक सामना करने के लिए तैयार होते हैं साथ ही इस शिविर में इंटर ग्रुप कंपीटिशन के लिए स्वयं को तैयार करेंगें जिससे आगे के आई जी सी कैम्प के चरणों से गुजरते हुए रिपब्लिक डे कैम्प के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे जो किसी भी कैडेट का स्वप्न होता है। ऐसे ही प्रशिक्षित युवा आगे चलकर भारतीय सैन्य शक्ति को मजबूत आधार प्रदान करते हैं। 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक सम्पन्न होने वाले इस शिविर में, कैडेटों को फिजिकल ट्रेनिंग, परेड ड्रिल,फायरिंग,वेपन ट्रेनिंग,कल्चरल ट्रेनिंग,पर्सनालिटी डेवलपमेंट,गेस्ट लेक्चर्स और एजुकेशनल क्लासेस के माध्यम से कैडेटों को प्रशिक्षित किया जाएगा। ओपेनिंग एड्रेस के अवसर पर विभिन्न कॉलेजों के लगभग 500 कैडेट्स, सहयुक्त एन सी सी अधिकारी एवं पी0 आई0 स्टाफ मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)