श्रीलंका और कारगिल ऑपरेशन में लिया था भाग, भारतीय नौसेना जल थल नभ तीनों में हासिल की है महारत
हरिऔध कला भवन में आयोजित किया गया था एक शाम अमर शहीद बलिदानियों के नाम कार्यक्रम
आजमगढ़। हरिऔध कला भवन में सांस्कृतिक संध्या एक शाम अमर शहीद बलिदानियो के नाम आयोजित कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय नौसेना से रिटायर्ड विजय शंकर लाल का सम्मान किया गया। विजय शंकर लाल ने अपनी सर्विस के दौरान श्रीलंका ऑपरेशन, कारगिल ऑपरेशन दोनों में भाग लिया था, इन्होंने हमारी भारतीय नौसेना जल, थल, नभ तीनों में महारत हासिल की है। समुद्र की बड़ी-बड़ी लहरों और तूफानों के साथ खेलना, समुद्र के अंदर, आकाश में और धरती पर बड़े-बड़े पहाड़ों, लेह लद्दाख और राजस्थान से लेकर अपने नौकरी के दौरान इन्होंने महारत हासिल की है। भारतीय नौसेना से रिटायर होने के बाद इन्होंने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड और मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जिओ के साथ 15 वर्ष तक लगातार सेवा प्रदान की। दिल्ली के डीपीएस स्कूल, आजमगढ़ के चिल्ड्रन कॉलेज ग्रुप का कॉलेज में सेवा दे चुके हैं और अब आजमगढ़ के प्रतिष्ठित डिजिटलाइज्ड स्कूल हरिशचंद्र मिश्रा पब्लिक स्कूल आजमगढ़ में एडमिन मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, भाजपा जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, श्रीकृष्ण पाल, राघवेंद्र मिश्रा सहित तमाम लोगों उपस्थित रहे।