आजमगढ़ : पत्नियां पद पर, कार्य के लिए भिड़े आपस में पतिदेव

Youth India Times
By -
1 minute read
0
नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासद प्रतिनिधि ने एक दूसरे पर लगाया आरोप, थाने पहुंचा मामला
आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ नगर पंचायत कार्यालय परिसर में गौशाला फर्श निर्माण को लेकर हुई कहासुनी सभासद पति ने नगर पंचायत अध्यक्ष पति पर कहासुनी व मारपीट का लगाया आरोप नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासद प्रतिनिधि ने जीयनपुर कोतवाली में तहरीर देकर लगाया एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह नगर पंचायत अजमतगढ कार्यालय परिसर में स्थित गौशाला के फर्श निर्माण को लेकर गुरु गोविंद नगर सभासद सबीना के पति सोहराब आलम ने पहुंच कर गौशाला की फर्श निर्माण को लेकर कार्य कर रहे कर्मचारियों के साथ कहा सुनी व पूछताछ की इसके बाद जीयनपुर कोतवाली पर सभासद अभिषेक राय, विनोद सोनकर व नूरलैन के साथ पहुंचकर तहरीर देकर नगर पंचायत अध्यक्ष पति अजय साहनी पुत्र रामजस वह विकी साहनी पुत्र अर्जुन साहनी पर भद्दी भद्दी गाली देते हुए लात घुसा से मारने पीटने का आरोप लगाया. वहीं कर्मचारियों से धक्का दिलाकर परिसर से बाहर कर दिया जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर अजमतगढ़ चौकी इंचार्ज अजय यादव जांच में जुट गए वहीं देर शाम को अजमतगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष पति ने कोतवाली पर पहुंचकर सभासद पति पर कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार व विकास कार्य रोकने का आरोप लगाया वहीं कहा कि कर्मचारियों के द्वारा ही बाहर किया गया हमसे कोई कहा सुनी व मारपीट नहीं हुई दोनों पक्षों के आरोप के बाद जीयनपुर पुलिस जांच में जुट गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 11, April 2025