इस जिले में बेखौफ होकर घूम रही नकली एसओजी टीम

Youth India Times
By -
0
कहीं धमकी तो कहीं छिनैती की घटना को दे रहे अंजाम
मऊ। उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ में फर्जी एसओजी बनकर छिनैती और लूटपाट करने वालों अपराधियों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। एक महीने के अंदर एसओजी बनकर दो-दो घटनाओं को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने साहस का परिचय दिया है। यह दीगर बात है कि दोनों फर्जी एसओजी को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। पहली घटना घोसी थाना क्षेत्र की थी जहां एक विधवा महिला को एसओजी प्रभारी बनकर धमकी देने के मामले में इस गांव के तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया था, जिनको पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। अभी यह मामला ठंडा भी नहीं था कि कोपागंज क्षेत्र के अदारी में मोहम्मद अली इंटर कॉलेज करीमाबाद अदारी मोड़ के पास पिछले दिन सुबह लगभग 11 बजे ₹60000 हजार छीनने वाले बोलेरो सवार दो फर्जी एसओजी को ग्रामीणों ने गिरफ्तार कर लिया, चार लोग मौके से फरार हो गए। घटना में प्रयुक्त बोलेरो व पीड़ित के पशु लदी पिकअप को पुलिस अपने कब्जे में ले ली है। बलिया जनपद के फेफना थाना के तीखी गांव निवासी गुल बचन सिंह पहलवान जौनपुर से पिकअप में दो गाय खरीद कर घर जा रहे थे इसी दौरान अलीपुर माझावर शहीद मार्ग स्थित अदरी मोड पर बोलेरो सवार आधा दर्जन बदमाश ओवरटेक कर पिकअप को रोक दिए और बताया कि हम एसओजी पुलिस हैं तभी दो को बोलेरो में बैठा लिए और थाने जाने की बात कह कर रवाना हो गए, बदमाश दोनों को लेकर विपरीत दिशा इंदारा की तरफ जा रहे थे, थाना दूसरे तरफ था गुलबचन सिंह को शक हुआ तभी मोहम्मद अली इंटर कॉलेज करीमाबाद के समीप बोलेरो के दरवाजा खोलकर बचाने बचाने की आवाज दी, आवाज सुनकर ग्रामीणों ने बोलेरो को घेर लिया। भीड़ से गिरता देख वह बोलेरो चालक चार लोग फरार हो गए। तभी ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़ कर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने दोनों अपराधियों को पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को अदरी चौकी पर लाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने पशु सहित पिकअप को पहसा से कब्जे में लिया है। गुल बच्चन ने बताया कि उनसे ₹60000 हजार भी छीना गया हैं। गिरफ्तार लोगों में हलधलपुर थाना क्षेत्र के इटोरा निवासी संजय यादव व सराय लखन सी के बभनी कला निवासी उदय हैं। फरार अपराधियों के लिए पुलिस लगातार छानबीन कर रही है। पुलिस की सक्रियता के बावजूद भी जनपद में फर्जी एसओजी बनकर लूटपाट करने की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। जो शासन प्रशासन के लिए चिंता और चुनौती का विषय बना हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)