जिसने देखी किशोरी की हालत वह थर्रा उठा

Youth India Times
By -
1 minute read
0
राजधानी में दरिंदों ने पार कर दी सारी हदें
लखनऊ। लखनऊ में चिनहट कस्बे में मार्निंग वाक के लिए निकली 13 वर्षीय किशोरी को दरिंदों ने अगवा कर लिया। हाथ पैर बांधे कर गैंगरेप किया। दुपट्टे से गला कस दिया। मरा समझकर किशोरी को गांव के बाहर झाड़ियों में फेंककर चले गए। झाडियों में मरणासन्न हालत में पड़ी किशोरी को हालत जिसने भी देखी वह थर्रा उठा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उसके शरीर में नोच घसोट के निशान थे। कपड़े फटे हुए थे। निजी अंगों से रक्त बह रहा था। गर्दन में चोट ऐसे थी कि वह सीधी नहीं हो रही थी। इस कारण अस्पताल में डाक्टरों को उसके गले में कालर लगाना पड़ा था।
स्थानीय लोगों के मुताबिक अपराधियों के लिए अयोध्या रोड पर बीबीडी और चिनहट इलाका सबसे मुफीद है। इस रोड पर पुलिस का पहरा और गश्त कम रहती है। यह भी एक वजह है। गैंगरेप, हत्या कर कार में ठिकाने लगाने की भी वारदातें यहां पर हुई हैं। बीते दिनों डिलीवरी ब्वाय की हत्या कर हत्यारे शव कार में डालकर कई किमी तक घूमे और फिर इंदिरा नहर में शव फेंक दिया था।इसके बाद बीबीडी में ही बीते दिनों करीब 500 मीटर तक छात्रों को दौड़ाकर ताबड़तोड़ गोलियां दागी गई थी। यह घटनाएं पुलिस की चेकिंग और सक्रियता की पोल खुद खोल रही हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 6, April 2025