आजमगढ़ : आवंटन किसी के नाम, भुगतान किसी और के नाम

Youth India Times
By -
0
हर घर शौचालय योजना में अनियमितता का मामला आया सामने
एक सप्ताह के अंदर भुगतान वापस करने का निर्देश
रिपोर्ट : पंकज पांडेय
आजमगढ़। सरकार की महत्वपूर्ण योजना हर घर शौचालय पर पानी फेरने का एक मामला सामने आया है। ठेकमा ब्लॉक के सराय मोहन गांव निवासी शालिनी राय पत्नी मनोज कुमार राय ने ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की मिली भगत से शौचालय योजना में फर्जी भुगतान का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक ब्लॉक ठेकमा के सराय मोहन गांव निवासी शिकायतकर्ता शालिनी राय पत्नी मनोज कुमार राय ने 9 सितंबर को ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत की थी कि ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव की मिली भगत से मेरे पति मनोज कुमार राय पुत्र राम आसरे राय व मेरे देवर अभिषेक कुमार राय पुत्र राम आशरे राय के नाम से शौचालय का आवंटन किया गया जो की इन लोगों को न मिलकर उक्त चेक का भुगतान ठेकमा स्थित पंजाब नेशनल बैंक से सराय मोहन गांव निवासी मनोज कुमार सरोज व अभिषेक सरोज पुत्र सुभाष सरोज को किया गया। जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी ठेकमा को इसकी जांच सौंपी गई थी। खंड विकास अधिकारी द्वारा सहायक विकास अधिकारी द्वारा इसकी जांच कराई गई तो जांच करने के उपरांत सहायक विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी ठेकमा को जांच रिपोर्ट सौंपी और जांच रिपोर्ट में बताया कि 9 अक्टूबर को सराय मोहन गांव निवासी शालिनी राय पत्नी मनोज कुमार राय द्वारा जिलाधिकारी को संबोधित पत्र में शौचालय चेक में फर्जी ढंग से ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव की मिलीभगत से शौचालय में फर्जी चेक से भुगतान का आरोप लगाया था। अभिलेख जांच में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत तैयार सूची में अभिषेक पुत्र राम आसरे है किंतु ₹12000 का भुगतान राशि अभिषेक पुत्र सुभाष सरोज, मनोज कुमार राय पुत्र राम आशरे की जगह 12000 का भुगतान मनोज कुमार पुत्र राम पलट के पक्ष में अवमुक्त किया गया है। मामले को गंभीरता लेते हुए खंड विकास अधिकारी आलोक सिंह ने गलत तरीके से कराए गए भुगतान को एक सप्ताह के अंदर वापस करने का निर्देश जारी किए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)