निर्वस्त्र रक्तरंजित शव मिलने से मचा कोहराम
प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल सोरांव थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार सुबह खेत में एक बालिका का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की हालत देख बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने की आशंका जताई गई। सूचना मिलने पर पुलिस फॉरेसिंक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। बच्ची गुरुवार शाम घर से चंद कदम दूर दुर्गा पूजा देखने गई थी। घटना के बाद बच्ची के परिवार में में कोहराम मचा रहा।
एक मजदूर की आठ वर्षीय बेटी गुरुवार शाम घर के पास सजे पंडाल में दुर्गा पूजा देखने के लिए अकेली ही निकली थी। घंटों बाद भी बच्ची के घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिली। शुक्रवार सुबह घर से दो सौ मीटर दूर खेत में बालिका का निर्वस्त्र रक्तरंजित शव मिलने से कोहराम मच गया। घटनास्थल पर डीसीपी गंगानगर सहित कई थाने की पुलिस पहुंच गई। बालिका के कपड़े दूसरे खेत में मिले। उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे। शव को देख परिजन बिलख रहे हैं। वहीं, ग्रामीणों का भी गुस्सा फूट पड़ा। हालांकि पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।