इन आरोपियों पर घोषित है पांच-पांच लाख का इनाम
प्रयागराज। तकरीबन डेढ़ साल पहले मौत के घाट उतारे जा चुके माफिया अतीक अहमद के गिरोह से जुड़े तीन शूटरों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है. प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल और दो सरकारी गनर शूटआउट केस में शामिल रहे यह तीनों शूटर पिछले साल से फरार चल रहे हैं. यूपी पुलिस ने इन तीनों शूटरों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल शूटआउट केस में फरार शूटर गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान बिहारी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. इस मामले में प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट में 115 पन्नों की चार्जशीट व केस डायरी कोर्ट में दाखिल की है. प्रयागराज के इस चर्चित शूटआउट केस में पुलिस ने यह पांचवीं चार्जशीट दाखिल की है. माफिया अतीक के बेहद करीबी कहे जाने वाले जिन तीनों शूटरों गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान बिहारी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है, उन सभी पर पांच - पांच लाख रुपए का इनाम घोषित है. पुलिस ने इस मामले में एससी-एसटी की धाराएं भी बढ़ाई हैं. कोर्ट में उमेश पाल शूट आउट केस का ट्रायल शुरू हो चुका है. इस चर्चित मामले में अब तक ग्यारह आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं. बहुचर्चित हत्याकांड की साजिश में शामिल नौकर राकेश उर्फ लाला, ड्राइवर कैश अहमद, अरशद कटरा, नियाज अहमद, इकबाल अहमद, शाहरुख, वकील खान शौलत हनीफ, अतीक के बहनोई अखलाक अहमद व एक अन्य को अब तक जेल भेजा गया है. इसके साथ ही मुख्य साजिशकर्ता सदाकत खान व वकील विजय मिश्रा भी जेल में बंद हैं. इसी मामले में आरोपी बनाए गए अतीक के बेटे अली अहमद और मोहम्मद उमर भी जेल में हैं. उमेश पाल हत्याकांड में इन तीनों इनामी शूटर्स के साथ ही कुल छह आरोपी फरार हैं. मामले में माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और अतीक की बहन आयशा नूरी फरार हैं. अतीक के परिवार की इन तीनों फरार महिलाओं पर भी पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा है. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पचास हजार जबकि जैनब फातिमा और आयशा नूरी पर पचीस पचीस हजार का इनाम घोषित है. उमेश पाल शूटआउट केस में अतीक का बेटा असद, शूटर गुलाम, शूटर विजय चौधरी और ड्राइवर अरबाज पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं. कुल चार आरोपी अब तक पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हैं. उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या पिछले साल 24 फरवरी की शाम को बम और गोली मारकर की गई थी.