भाग रही बस को स्थानीय लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
आजमगढ़। जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र के खालिसपुर बाजार में शनिवार को दोपहर बाद स्कूल बस की चपेट में आने से छ: वर्षीय मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना के बाद भाग रही बस को नागरिकों ने पीछा कर पकड़ लिया और चालक समेत पुलिस के हवाले कर दिया।
थाना क्षेत्र के आवंक निवासी अशद 6 वर्ष पुत्री आमीन अपने मां के साथ खालिसपुर बाजार में शनिवार को ढाई बजे जनसेवा केन्द्र पर गई थी। बाजार में बच्ची मां के साथ जा रही थी कि इस दौरान रानी की सराय के खलीलाबाद मुहल्ले के श्री दुगार्जी चिल्ड्रेन सिटी कालेज खलीलाबाद की छात्रों से भरी बस की चपेट में आ गई। इस दुर्घटना में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी। गंभीर अवस्था में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद भाग रही बस को चालक समेत नागरिकों ने पीछा कर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।