रामगोपाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने

Youth India Times
By -
0
मौत के कारणों से उठा पर्दा, असल वजह आई सामने
बहराइच। बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल की मौत को लेकर हर जगह अलग-अलग बातें चल रही हैं। कहीं गोली लगने से पहले या बाद में उसके करंट के झटके देने तो कहीं उसे तलवार से काटने की बात कही गई। इसके बाद पुलिस ने इन अफवाहों का खंडन भी किया। अब रामगोपाल मिश्रा की पोस्टमार्टम से जुड़ी चौंकाने वाली बात सामने आई है। विभागीय सूत्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक रामगोपाल मिश्रा के शरीर में 30 से 35 छर्रे धंसने की पुष्टि हुई हैं।
सूत्रों के मुताबिक, छर्रे मृतक के चेहरे, गले और सीने में धंसे मिले हैं। जो साफ जाहिर कर रहे है कि उसे तीन से अधिक भरुआ कारतूस मारे गए हैं। मृतक के कंधों के नीचे भी मौत की पुष्टि के लिए गोली मारी गई है। सूत्र ने बताया कि गोली मारने से पहले मृतक की जमकर निर्मम पिटाई भी की गई है। जिससे मृतक के शरीर में कई चोट के निशान हैं और बाईं आंख के ऊपर धारदार और ठोस हथियार से वार के निशान है। वहीं, मौत का कारण हैमरेज मतलब अधिक रक्तस्राव निकला है। प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान रविवार और सोमवार को हुई हिंसा के बाद अब धीरे-धीरे जिले के हालात सामान्य होने लगे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स अब भी तैनात है और एडीजी गोरखपुर जोन केएस प्रताप व कमिश्नर शशि भूषण लाल समेत आला अधिकारी कैंप कर रहे हैं। घटना के बाद अब तक 12 मुकदमा दर्ज किए गए हैं और 55 से अधिक लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुधवार को चौथे दिन हिंसा प्रभावित रमपुरवा, भगवानपुर, हरदी, शिवपुर, खैरा बाजार में दुकानें खुली रहीं और स्थिति सामान्य रही। लोग बेखौफ बाजारों में निकले और रोजमर्रा के जरूरी सामान खरीदते दिखे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)