सोशल मीडिया पर फटे तिरंगे की वीडियो हुई वायरल
आजमगढ़। अभी लालगंज कस्बे में राष्ट्रीय ध्वज में कूड़ा बांधकर फेकने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि गुरुवार को रानी की सराय ब्लाक परिसर में फटा तिरंगा फहरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसे संज्ञान में लेते हुए एडीएम प्रशासन ने मजिस्ट्रेट को इसकी जांच सौंपी है। रानी की सराय ब्लाक परिसर में तिरंगा लहराने के लिए बताया कि एक बड़ा पोल लगाया गया है। इस पर हर समय तिरंगा फहराता रहता है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर इस तिरंगे की एक वीडियो वायरल हो गई। जिसमें देखने में आ रहा है कि तिरंगा फटा हुआ है। जबकि ब्लाक परिसर में कई जिम्मेदार अधिकारी बैठते हैं लेकिन उनका ध्यान इस ओर से नहीं गया। जब उन्हें इसकी जानकारी हुई तब तक बहुत देर हो चुकी थी। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इसकी जानकारी जब एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा को हुई तो उन्होंने इसकी जांच कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच मजिस्ट्रेट को करने का निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।