दर्ज हुआ लोक सम्पत्ति गबन का मुकदमा
आजमगढ़। जनपद के जीयनपुर कोतवाली के मालखाने से पिस्टल गायब होने का मामला सामने आया है। इस मामले में अज्ञात पर लोक सम्पत्ति गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को जीयनपुर कोतवाली प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने जीयनपुर मालखाना से गायब पिस्टल व एक जिंदा कारतूस में जांच के दौरान स्पष्ट दोषी नहीं मिलने पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई। विदित हो मुकदमा संख्या 429/10 धारा 3/25 आर्म एक्ट अजित सिंह पिस्टल 7.65 बोर व एक कारतूस में न्यायालय में कोई साक्ष्य नहीं मिलने और उच्च अधिकारियों को प्रेषित रिपोर्ट के बाद जीयनपुर कोतवाली पर प्रभारी के द्वारा माल खाने से गायब पिस्टल पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया।