आजमगढ़ : जामिया यूनिवर्सिटी में हंगामे पर कार्रवाई की मांग

Youth India Times
By -
0

 

भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन


आजमगढ़। दिल्ली जामिया यूनिवर्सिटी में दीपोत्सव कार्यक्रम में हुए बवाल को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा के नेतृत्व में राष्ट्रपति महामहिम जी को जिलाधिकारी आजमगढ़ के माध्यम से ज्ञापन सौपा हरिवंश मिश्रा ने कहा देश की राजधानी नई दिल्ली में जामिया यूनिवर्सिटी में वहां के हिंदू छात्रों द्वारा प्रशासन से परमिशन लेकर परंपरागत तरीके से हर वर्ष की भांति दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा था एक वर्ग विशेष मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा दीपोत्सव में जल रहे दीपक को लात मार कर तहस-नहस कर दिया गया और वहां पर जय फिलिस्तिन का नारा लगाकर देश के माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया जिसके कारण हिंदू व मुसलमान आमने-सामने हो गए सांप्रदायिक हिंसा होने की संभावना प्रबल हो गई और हिंदू छात्रों को दीपोत्सव का त्यौहार मनाने से रोक दिया गया जिसमें कई हिंदू छात्रों के घायल होने की बात सामने आई है इस घटना की सारी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जो लोग भी इस प्रकार का कृत्य किए हैं उनके विरुद्ध तत्काल देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किया जाना आवश्यक है और कॉलेज से उन लोगों को रिस्टिकेट कर बाहर किया जाना चाहिए ताकि किसी यूनिवर्सिटी में इस प्रकार की कृति की पुनरावृत्ति ना हो। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला महामंत्री भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मिथिलेश चौरसिया नगर अध्यक्ष मृगांक शेखर सिन्हा हलधर दुबे बूथ अध्यक्ष नीरज सिंह सभासद संतोष सोनकर सूरज सोनकर अभिषेक गुप्ता गोलू अवनीश चतुर्वेदी योगेंद्र यादव मुंशी निषाद अन्य लोग रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)