विधायक जी! आपको वोट दिया है, अब मेरी शादी करवाओ

Youth India Times
By -
0
पेट्रोल पंप कर्मचारी का गुहार लगाते वीडियो वायरल
महोबा। विधानसभा चरखारी से भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत से शादी की गुहार लगाते पेट्रोल पंपकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कर्मचारी विधायक से कह रहा है कि हमने आपको वोट दिया है, अब आप मेरी शादी करवाओ। इस पर विधायक हंसते हुए कर्मचारी को जल्द उसकी शादी करवाने का भरोसा देते नजर आ रहे हैं। हालांकि, यूथ इंडिया टाइम्स वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। बताया जा रहा है कि चरखारी विधायक एक पेट्राेल पंप पर पेट्रोल भरवाने पहुंचे। तभी कर्मचारी वहां उनकी गाड़ी के पास पहुंच गया। वायरल वीडियो में गाड़ी में बैठे चरखारी विधायक काफी देर तक कर्मचारी से बात करते नजर आ रहे हैं। विधायक के पूछने पर व्यक्ति ने अपनी सैलरी भी बताई और 13 बीघा जमीन होने की जानकारी दी। इस पर विधायक ने कहा कि आप तो बहुत अमीर हो, जल्द ही आपकी शादी करवा दूंगा। कर्मचारी ने कहा कि लड़की उसी की जाति की रहे तो अच्छा रहेगा। इस पर विधायक ने कर्मचारी को मानवता में भेदभाव न करने के लिए कहा। उन्होंने भरोसा दिया कि आपके भाग्य में जो लड़की होगी, वह आपको मिल जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)