भड़का आक्रोश, मौके पर पुलिस बल तैनात
आजमगढ़। नगर पंचायत जहानागंज बाजार क्षेत्र के कस्बा में स्थानीय नागरिकों का आक्रोश देखने को मिला। आरोप है कि पंडाल में स्थापित दुर्गा प्रतिमा किसी शरारती तत्व ने खंडित कर दी है। पुलिस को सूचना दे दी गई है और पुलिस मामले पर संज्ञान लेकर जांच में जुटी हुई है।
बता दें कि जहानागंज के उत्तरी मोहल्ले में दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई थी। पंडाल पर कुछ लोग देख रेख के लिए मौजूद भी थे लेकिन लगभग प्रात: 3:30 बजे पुलिस सूचना मिली कि किसी ने मूर्ति को खंडित कर दिया है जिसके बाद मौके पर आक्रोश बढ़ रहा है। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष के के गुप्ता पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में लिया तथा उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि जो भी ऐसा किया है उसके ऊपर कारवाई की जाएगी। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।