आजमगढ़ : महान विभूतियों के आदर्शों का अनुसरण ही सच्ची श्रद्धांजलि : सांसद धर्मेंद्र यादव

Youth India Times
By -
0
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर की पुण्य स्मृति पर अर्पित किया गया श्रद्धा सुमन
आजमगढ़। शुक्रवार को पूर्व अध्यक्ष विधानसभा उत्तर प्रदेश स्वर्गीय सुखदेव राजभर की पुण्य स्मृति पर उनके पुत्र कमलाकांत राजभर विधायक दीदारगंज द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आजमगढ़ के सांसद एवं मुख्य सचेतक लोकसभा धर्मेंद्र यादव सम्मिलित हुए और स्वर्गीय राजभर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, तो वहीं रास्ते में ही बरदह कॉलेज में स्थापित स्व. त्रिवेणी राय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भी स्मरण किया। बड़गहन कॉलेज में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में आए अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद धर्मेंद्र ने कहा कि जब हम सभी इकट्ठे होकर श्रद्धांजलि सभा में किसी महान व्यक्तित्व को याद करते हैं तो वहीं हमारी और आपकी जिम्मेदारी व दायित्व होना चाहिए कि आप जिस महान व्यक्तित्व के गुणों के बारे में चर्चा कर रहे हैं और दूसरी पीढ़ी को बताने का काम कर रहे हैं तो वहीं मैं समझता हूं कि हमारे जैसे जितने भी राजनीतिक कार्यकर्ता हैं उनकी जिम्मेदारी और दायित्व होना चाहिए कि उनके महान उच्च आदर्शो को जिसे प्राप्त नहीं किया जा सकता परंतु उनका अनुसरण अवश्य किया जाना चाहिए।

उन्होंने आजमगढ़ के निर्वाचित हुए पुराने सभी जनप्रतिनिधियों की चर्चा करते हुए कहा कि आजमगढ़ ने हमेशा महान विभूतियों को अपना जन प्रतिनिधि चुनकर देश की संसद व विधानसभा में भेजने का काम किया है। चाहे वह स्वर्गीय चंद्रजीत यादव हो या स्वर्गीय राम नरेश यादव, स्वर्गीय राम बचन यादव हो या स्वर्गीय रामधन, स्वर्गीय शिवराम राय हो चाहे ईशदत्त यादव, स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव हो चाहे अखिलेश यादव। और मेरा सौभाग्य है कि आज मैं इस महान परंपरा की कड़ी हूं, और यहां की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। श्रद्धांजलि सभा में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा, विधायक बेचई सरोज, विधायक अखिलेश यादव, सांसद लालगंज दरोगा प्रसाद सरोज, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव आदि सभी समाजवादी पार्टी के जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)