एलवल एवं समेंदा में दीपावली के अवसर पर बनाई गई मनमोहक रंगोली
आजमगढ़। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल एलवल व समेदा में दीपावली के शुभ अवसर पर सर्वविघ्नहर्ता प्रथम पूज्य गणेश जी तथा समस्त ऐश्वर्यदात्री माँ लक्ष्मी की पूजा के उपलक्ष्य में मन मोहक रंगोली बनाई गई। यह त्यौहार भारतीय संस्कृति का गौरव है क्योंकि दीपावली रोशनी का पर्व है और दीया प्रकाश का प्रतीक है जो अंधकार को दूर करता है, एक तरफ संकल्प की प्रेरणा जो लक्ष्य तक पहुँचने का माध्यम है दीपावली मनाने की सार्थकता तब है जब अन्तर्मन का अंधकार दूर हो जाए, जलता हुआ दीपक संस्कारों की सीख देता है हमारे शास्त्रों में भी कहा गया है:- असतोमा सद्गमय, तमसोमा ज्योतिर्गमय रंगोली निर्माण में कला विभाग के सभी शिक्षकों के मार्गदर्शन में सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी सूझ-बूझ, कलात्मक दक्षता व रंगों के उचित संयोजन से अद्भुत दृश्यों का प्रदर्शन किया। छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगों, फूलों, पत्थर, कुल्हड़, दीये व मटके आदि के प्रयोग से आकर्षक रंगोली का निर्माण किया गया साथ ही इस रंगोली के माध्यम से लोगो को पटाके से बचने व पारम्परिक तरीके से मिट्टी के बर्तनों का समुचित उपयोग करने का संदेश दिया गया। बच्चों ने अपनी रंगोली के माध्यम से पर्यावरण उन्नयन, सामाजिक समरसता, विश्वबंधुत्व की संकल्पना एवं दीपावली त्यौहार के पौराणिक रहस्योद्घाटन करते हुए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से देश की रक्षा एवं सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। सेंट जेवियर स्कूल समेदा में जहां प्रशांत चंद्र व अनिरुद्ध जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से माता लक्ष्मी की आरती उतार कार्यक्रम की शुरूआत की गई वहीं विद्यालय परिसर में अध्यापकों द्वारा बनाई गई राम मंदिर की झांकी का लोगों ने अवलोकन कर सराहना की। एलवल स्थित सेंट जेवियर स्कूल में कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाग लेने वालों में मुख्य अतिथि संगीता आजाद (भूतपूर्व सांसद), विशिष्ट अतिथि श्वेता खरे (मुख्य प्रबंधिका-स्टेट बैंक आफ इंडिया आजमगढ़), शशिमौलि पाण्डेय (एस.एच.ओ. कोतवाली), प्रज्ञा सिंह (थानाध्यक्षा) द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक प्रशान्त चंद्रा, आवासीय प्रबन्धक प्रद्युम्न जायसवाल एवं अनिरुद्ध जायसवाल ने सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।