आजमगढ़: सर्वोदय पब्लिक स्कूल में बच्चों द्वारा रामायण के चरित्रों की प्रस्तुत की गई सुंदर झांकी

Youth India Times
By -
0

प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने विद्यार्थियों को पर्व का महत्व और स्त्री सम्मान के विषय से अवगत  कराया
आजमगढ़। सर्वोदय पब्लिक स्कूल हरबंशपुर आजमगढ़ के प्रांगण में विजयदशमी के उपलक्ष्य में भव्य - सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद यादव, निदेशिका कंचन यादव एवं प्रधानाचार्य विधान तिवारी के द्वारा मां आदिशक्ति के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई एवं शिक्षिकाओं द्वारा सामूहिक देवी गीत का गायन हुआ साथ ही साथ नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा विजयदशमी पर रामायण के चरित्रों की एक सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई और समस्त कलाकारों द्वारा रैंप वॉक भी किया गया। इसी क्रम में हमारे के0 जी0 ग्रुप के बच्चों को बच्चों रामायण से संबंधित वीडियो दिखाई गई और नर्सरी के बच्चों ने चित्रकारी भी किया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रबंधक ने विद्यार्थियों को विजयदशमी के पावन पर्व का महत्व और स्त्री सम्मान के विषय से अवगत से कराया। विद्यालय की निदेशिका ने समस्त छात्र-छात्राओं को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं के समक्ष असत्य पर सत्य की जीत के कथन को समझाते हुए विजयदशमी एवं दुर्गा पूजा की ढेर सारी बधाइयां-शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)