भयभीत परिवार ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़। जनपद में एक जमीन के विवाद में दबंगों द्वारा देवरिया जैसे हत्याकाण्ड को अंजाम देने की धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में एक पक्ष द्वारा साफ तौर पर यह कहा जा रहा है कि तीन पीढ़ी से जमीन पर हमारा कब्जा है, यह जमीन किसी को लेने नहीं देंगे, अन्यथा की स्थिति में देवरिया हत्याकाण्ड का पुनरावृत्ति होगी।
जहानागंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी कुमारी पत्नी नरायन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप अवगत कराया कि गाटा सं० 41 व 347 संक्रमणीय भूमिधर है। जिसके सीमांकन हेतु उपजिलाधिकारी सदर के यहां प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस पर आदेश पारित किया गया और आदेश का अनुपालन हेतु सम्बन्धित लेखपाल व कानूनगो द्वारा 18 अक्टूबर को मौके पर दोनों पक्षों की उपस्थिति में पत्थर गड्ढी कराये लेकिन विपक्षी कमलेश, राजेन्द्र पुत्रगण शिवजोर, शिवजोर पुत्र बलदेव द्वारा जबरदस्ती पत्थर उखाड़कर फेंक दिये और गाली गुप्ता देते हुए धमकी दिये कि देवरिया वाला काण्ड करूंगा। कुमारी ने जिलाधिकारी को सौंपे गये पत्र में मांग में उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।