यौन शोषण का आरोपी पीसीएस अधिकारी निलंबित

Youth India Times
By -
0

 

राजस्व परिषद से संबद्ध करते हुए मंडलायुक्त को सौंपी गई जांच



लखनऊ। प्रदेश सरकार ने एक महिला का यौन शोषण करने के आरोप में पीसीएस अधिकारी संजय कुमार को निलंबित कर दिया है। वह मौजूदा समय हरदोई में भूलेख प्रशिक्षण संस्थान में सहायक निदेशक के पद पर तैनात थे। उन्हें राजस्व परिषद से संबंध करते हुए मंडलायुक्त को जांच सौंपी गई है। शासन के उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक, संजय कुमार के खिलाफ मेरठ की एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। उसने शासन में शिकायत की कि मेरठ में तैनाती के दौरान पीसीएस अधिकारी ने उसके साथ संबंध बनाया। उसे शादी करने का आश्वासन दिया। महिला का आरोप है कि उस पर दबाव बनाकर उसका गर्भपात भी कराया। उसकी शिकायत के बाद पीसीएस अधिकारी का तबादला मेरठ से हरदोई किया गया था। नियुक्ति विभाग ने शिकायत के आधार पर महिला से साक्ष्य मांगे तो पाया गया कि पीसीएस अधिकारी देर रात तक उसके साथ वाट्सएप पर चैट करता था। इसके आधार पर नियुक्ति विभाग ने पीसीएस अधिकारी को निलंबित कर दिया है। नियुक्ति विभाग इसके पहले भी शिकायतों की जांच में आरोपित होने वाले चार पीसीएस अधिकारियों को निलंबित कर चुका है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)