मां घर में खोज रही थी सामान, कमरे में लटकी थी बेटी की लाश

Youth India Times
By -
1 minute read
0
दो महीने पहले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में लिया था एडमिशन

संभल। गुन्नौर के मोहल्ला मासूम अली निवासी आईटीआई की छात्रा अनामिका श्रीवास्तव ने रविवार सुबह अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने किसी तरह की घरेलू कलह से इनकार किया है।
गुन्नौर के मोहल्ला मासूम अली निवासी अनामिका श्रीवास्तव ने दो महीने पहले ही बदायूं के अलापुर स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एडमिशन लिया था। इन दिनों वह घर पर थी। रविवार की सुबह छात्रा की मां अपनी चप्पल ढूंढ रही थीं। इसी दौरान वह छात्रा के कमरे के पास पहुंचीं और खिड़की से झांककर देखा तो उनकी चीख निकल गई। अनामिका पंखे से बंधे फंदे पर लटकी थीं, उनके गले में दुपट्टा कसा हुआ था। बेड पर संदूक रखे थे और कमरा अंदर से बंद था। चीख सुनकर पड़ोसी लोग इकट्ठा हो गए। परिजनों ने लोगों की मदद से दरवाजे का कुंडा तोड़ा और शव को नीचे उतारा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का कहना है कि सब कुछ ठीक था और किसी प्रकार की घरेलू कलह नहीं थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)