मृतक ने की थी दो शादियां, मानसिक स्थिति भी नहीं थी ठीक
आजमगढ़। अतरौलिया बाजार स्थिात स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बगल में सड़क के किनारे पुराने भट्टे के गड्ढे में एक व्यक्ति का शव उतराया हुआ मिला। एक व्यक्ति लघुशंका हेतु गया तो उसे पानी में शव दिखाई दिया। शव मिलने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग इकट्ठा होने लगे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस भी पहुँच गयी। पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश की पहचान में जुट गई। इसी दौरान मृतक के परिजन भी आ गए और शव की पहचान अंबेडकर नगर जिले के चकौता गांव निवासी राधेश्याम निषाद पुत्र रामआसरे निषाद उम्र लगभग 35 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दे दिया गया था। मौके पर मृतक का भाई घनश्याम निषाद पहुंचा। उसने बताया कि राधेश्याम की हालत कुछ ठीक नहीं थी। अतरौलिया के एक अस्पताल में इसका इलाज चल रहा था। 26 सितम्बर को ही यह कहीं भाग गया था जिसकी तलाश की जा रही थी। मृतक के बड़े भाई घनश्याम ने बताया कि लगभग 15 वर्ष पूर्व पत्नी नीरज के साथ उनकी शादी हुई थी। इन्होंने दो शादियां की थी जिसमें एक पत्नी इनसे मुकदमा लड़ रही है। दोनों पत्नियों से एक-एक लड़के सूरज और आदित्य हैं। यह घर पर ही रहते थे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। अतरौलिया प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों के हिसाब से मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। शव को पोस्टमार्टम के लिएभेज दियागया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आगे की कार्रवाई की जायेगी।