सूचना के बावजूद वन विभाग नहीं ले रहा सुधि
आजमगढ़। नगर कोतवाली क्षेत्र के रैदोपुर स्थित स्टेट बैंक के सामने स्थित खोखला शीशम का पेड़ कभी भी खतरे को दावत दे सकता है। खोखला होने के चलते कुछ दिन पहले आधा पेड़ टूटकर गिर चुका है। पीपल के पेड़ के नीचे स्थित दुकानदारों ने वन विभाग को इस बावत सूचित भी किया लेकिन वन विभाग के कान पर जूं भी नहीं रेंग रही है। लगता है कि वन विभाग किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा है।