हाय रे इश्क : प्रेमिका की जगह मां के कमरे में पहुंच गया प्रेमी

Youth India Times
By -
0
पकड़े जाने पर दो मंजिला से लगाई छलांग, हालत गंभीर
मऊ। चिरैयाकोट थाना के हाफिजपुर में एक युवक को फेसबुक पर प्यार हुआ। प्रेमी जब प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा तो वह प्रेमिका की जगह उसकी मां के कमरे में चला गया, इसकी भनक प्रेमिका के घर वालों को लग गई। घर वालों ने प्रेमी को छत पर जमकर पीटा। इसी बीच प्रेमी डर के मारे दो मंजिला इमारत से कूद गया, इससे उसका पैर टूट गया। जानकारी मिलते ही युवक को पुलिस ने रानीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल प्रेमी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बलिया निवासी तुषार सिंह को चिरैयाकोट की एक युवती से फेसबुक पर प्यार हो गया था। दो महीने की फेसबुक बातचीत के बाद युवती से मिलने गए युवक की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी। वहीं युवक डर के मारे दो मंजिले मकान से कूद गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अभी घायल का इलाज चल रहा है। तुषार प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा तो गलती से युवती की मां के पास पहुंच गया। जिस पर युवती के परिजनों की नजर उस पर पड़ गई। देखते ही देखते वहां ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने प्रेमी तुषार की जमकर धुनाई शुरू कर दी। प्रेमी इतना डर गया कि उसने भागने के लिए दो मंजिला मकान से छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और तुषार को रानीपुर सीएससी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस मामले में क्षेत्राधिकार अजय विक्रम सिंह ने बताया कि तुषार अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। लेकिन नशे की हालत में वह युवती की मां के पास पहुंच गया। परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है जिसके आधार पर जांच की जा रही है जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)