आजमगढ़ : मेगा लकी ड्रा की प्रथम विजेता आरती यादव को मिली स्विफ्ट कार

Youth India Times
By -
0

 

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सौंपी चाभी

आजमगढ़। 18 सितम्बर से 22 सितम्बर तक राजकीय पालीटेक्निक में आयोजित हुए आजमगढ़ महोत्सव-2024 के अन्तर्गत मेगा लकी ड्रा कूपन के विजेताओं को आज हरिऔध कला केन्द्र में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा मेगा लकी ड्रा के प्रथम विजेता आरती यादव सहसपुर, रौनापार आजमगढ़ को स्विफ्ट एलएक्सआई कार, द्वितीय विजेता मेसर्स द्वारिकाधीश कंस्ट्रक्शन केयर ऑफ रमेश भाई लालगंज को इग्निश सिगमा कार एवं तृतीय विजेता आलोक वर्मा अम्बेडकरनगर, पूनम गुप्ता अजोही जौनपुर, कुसुम यादव डिघवनिया मझौवा आजमगढ़ को ई-स्कूटी एवं उसकी चाभी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, मुख्य कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, जिला पर्यटन एवं सूचना अधिकारी रूपेश गुप्ता सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)