टायर फटने के बाद अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराई कार
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मुहब्बतपुर मोड़ के पास सुबह में एक अर्टिगा कार का टायर फटने के बाद अनियंत्रित कार एक विद्युत पोल को तोड़कर खाई में पलट गई। इस दुर्घटना में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों ने क्षतिग्रस्त कार में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस की मदद से उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार सिधारी थाना क्षेत्र के सम्मोपुर गांव निवासी अमन सिंह पुत्र रामाशंकर, निखिल सिंह, राजेश यादव सहित पांच लोग कार में सवार होकर सुबह करीब 7 बजे घर सठियांव की तरफ जा रहे थे। कार जैसे ही मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मुहब्बतपुर मोड़ के पास पहुँची, अचानक आर्टिगा कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल को तोड़कर सड़क के किनारे खाई में पलट गयी। कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। टायर फटने की आवाज सुनकर राहगीर व स्थानीय लोग दौड़ पड़े और क्षतिग्रस्त कार में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस की मदद से दवा इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।