आजमगढ़ : दो एसडीएम और आठ नायब तहसीलदार का स्थानांतरण

Youth India Times
By -
0

 

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल



आजमगढ़। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने दो एसडीएम और आठ नायब तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। उन्होंने अधिकारियों को अपने नए तैनाती स्थल पर तुरंत पहुंचने के निर्देश दिए हैं। एडीएम ने उपजिलाकारी प्रशिक्षण राजकुमार बैठा को अतिरिक्त अधिकारी द्वितीय के पद पर तैनात किया है। जबकि अतिरिक्त अधिकारी द्वितीय के पद पर कार्यरत नूपुर सिंह को उपजिलाधिकारी न्यायिक लालगंज बनाया है। नायब तहसीलदार सदर माधवेंद्र प्रताप सिंह को प्रभारी तहसीलदार न्यायिक सदर, नायब तहसीलदार सगड़ी रणजीत बहादुर सिंह को प्रभारी तहसीलदार न्यायिक सगड़ी, नायब तहसीलदार मेंहनगर निरज कुमार त्रिपाठी को प्रभारी तहसीलदार न्यायिक मेंहनगर, नायब तहसीलदार फूलपुर अनुराग सिंह को प्रभारी तहसीलदार न्यायिक फूलपुर, नायब तहसीलदार लालगंज विरेंद्र कुमार को प्रभारी तहसीलदार न्यायिक लालगंज, नायब तहसीलदार निजामाबाद आदर्श सिंह को नायब तहसीलदार न्यायिक निजामाबाद, नायब तहसीलदार बूढ़नपुर वंदना वर्मा को प्रभारी तहसीलदार न्यायिक बूढ़नपुर और नायब तहसीलदार मार्टीनगंज हरिशंकर दूबे को प्रभारी तहसीलदार न्यायिक मार्टीनगंज के पद पर तैनाती दी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)