आजमगढ़ : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत

Youth India Times
By -
0
पिता का आरोप प्रताड़ित कर की गई बेटी की हत्या
आजमगढ़। जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में मंगलवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत होने का मामला सामने आया है। मायके वालों ने पति, सास और ससुर पर प्रताड़ित कर मारने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के खालिसपुर गांव निवासी श्यामलाल प्रजापति ने अपनी बेटी कमलावती 32 वर्ष की शादी करीब 10 साल पूर्व मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी संतोष प्रजापति के साथ की थी। संतोष जीविका के लिए चंडीगढ़ में रह कर कारपेंटर का काम करता है। मोर्चरी हाउस पर पहुंचे पिता ने आरोप लगाया कि पति, पत्नी में अक्सर किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। जिससे वह कमलावती को प्रताड़ित कर मारा पीटा करता था, इस मामले को लेकर कई बार पंचायत हुई लेकिन कुछ नतीजा नहीं निकाला। मंगलवार की शाम को फोन आया कि कमलावती प्रजापति की अचानक मौत हो गई। मौके पर पहुंचे तो देखा गया कि कमलावती चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ी है। पति का कहना है कि 15 दिन पूर्व वह चंढ़ीगढ से घर आया। ससुर की तबीयत खराब थी जिसको देखने के लिए मंगलवार को उनके घर पहुंचा तो शाम को साला ने फोन से बात करवाने के लिए कहा तो घर फोन किया। फोन दोनो पुत्र अंश और आर्यन ने उठाया और बताया कि मम्मी ने जहर खा लिया है। इसके बाद पति घर पहुंचा, पत्नी को लेकर अस्पताल गया, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। मुबारकपुर थानाध्यक्ष निहार नंदन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)