दो बजे रात देऊरपुर से हुई चोरी, अतरौलिया में बरामद, चाभी बनाने वाले की तलाश
आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के लहरपार निवासी रवि सिंह की मोटरसाइकिल को चोरों ने देऊरपुर बाजार में भोर लगभग दो बजे अस्पताल के सामने से चोरी कर लिया। घटना की जानकारी होने पर गाड़ी मालिक ने स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस और गाड़ी में लगे जीपीएस की मदद से मोटर साइकिल को अतरौलिया पुलिस ने बरामद कर लिया। गाड़ी के साथ चार लोगों को हिरासत में लिए जाने सूचना है। गाड़ी की चाभी बनाने की कोशिश अतरौलिया में चोरों द्वारा की जा रही थी। चाभी बनाने वाला मौके से गायब है। पुलिस तलाश में हैं। घटना की पुष्टि कप्तानगंज प्रभारी व अतरौलिया थाने के उपनिरीक्षक ने फोन पर की।