इस महंगाई में रोज-रोज कैसे उसे पिलाऊं दारू

Youth India Times
By -
1 minute read
0
महिला थाने में पति ने लगाई गुहार, पत्नी रोज पीती है शराब
करवा चौथ पर अजीबोगरीब मामला आया सामने
झांसी। करवा चौथ पर यूपी के झांसी जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। महिला थाने में आयोजित परामर्श केंद्र में एक पति ने गुहार लगाते हुए एक पति ने बताया कि उसकी पत्नी शराब पीती है और उसको भी शराब पीने के लिए जिद करती है। परिवार परामर्श केंद्र में दोनों की काउंसिलिंग हुई तो दोनों के बीच मौके पर ही तकरार होने लगी। वीरांगना नगर में रहने वाले पति का आरोप है कि शाम होते ही उसकी पत्नी शराब पीने लगती है। इसके साथ ही उसे भी जबरदस्ती शराब पिलाकर नशे में कर देती है। वह रोज-रोज इस महंगाई में पत्नी को शराब नहीं पिला सकता है। लेकिन पत्नी दारु पीने के लिए रोज जबरदस्ती करती है। पति ने आरोप लगाया है कि पत्नी एक बार में तीन से चार पैग पीती है जबकि उसे शराब पीना बिल्कुल पसंद नहीं है। वहीं दूसरी तरफ पत्नी ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है। हालांकि काउंसलिंग के दौरान दोनों आपस में साथ रहने को राजी हो गए। जिस पर थाने से ही दोनों को विदा किया गया। महिला थाने में आयोजित परामर्श केंद्र में सुनवाई और कांउसलिंग के दौरान पांच दंपतियों को समझा कर आपनी मनमुटाव और गिले शिकवे दूर किए गए। इस दौरान थाने से ही पांच दंपतियों को विदा किया गया। वहीं दो के बीच समझोता नहीं होने पर महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 11, April 2025