आजमगढ़ : सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता में एन सी सी कैडेटों की दोहरी भूमिका-कमान अधिकारी

Youth India Times
By -
1 minute read
0
एन सी सी कैम्प में सड़क सुरक्षा पर विशेष व्याख्यान

आजमगढ़। 99 यू पी बटालियन के अधीन कोयलसा डिग्री कॉलेज में चल रहे कैंप सी ए टी सी-320 में रोड सेफ्टी के विषय में कैडेटों को सोमवार को जागरूक किया गया। उपनिरीक्षक अभिषेक यादव एवं महिला उपनिरीक्षक अनुराधा ने कैडेटों को सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि रोड सेफ्टी के नियमों का पालन करके और दूसरों को इसके बारे में जागरूक कर हम कई जिंदगिया बचा सकते हैं । सूबेदार मेजर ने भी कैडेट्स को रोड सेफ्टी के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी। कैम्प कमांडेंट,कमान अधिकारी ने अपने सन्देश में कहा कि यातायात के नियमों के पालन द्वारा लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने और स्वयं उसका पालन कठोरता से पालन कर उदाहरण प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी के कारण एन सी सी कैडेटों की दोहरी भूमिका होती है। बटालियन की तरफ से आये हुए अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर उन्हे सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहयुक्त एन सी सी अधिकारी ले0 डॉ0 पंकज सिंह ने किया। इस अवसर पर कैंप में प्रतिभाग कर रहे कैडेट्स, सहयुक्त एन सी सी अधिकारीगण,पी आई स्टॉफ आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 15, April 2025