आजमगढ़ : प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज में दीया, वाल हैगिंग, कार्ड मेकिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Youth India Times
By -
0

प्रतिभा का कोई मूल्य नहीं इसे हम जितना ही निखारेगें वह उतनी ही निखरेगी-रमाकान्त वर्मा, प्रबन्धक



आजमगढ़। प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज अतलस पोखरा आजमगढ़ के प्रांगण में दीया, वाल हैगिंग, कार्ड मेकिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों द्वारा किया गया, जिसमें अतिथि के रूप में रमाकान्त यादव प्रबन्धक बीएस कान्वेंट स्कूल से, चन्द्रशेखर प्रजापति भारत भारती से, एवं बिकास मान्टेसरी से विकास कुमार प्रजापति उपस्थित रहे। दिया प्रतियोगिता में कक्षा 1ए से निर्मित प्रथम, मान्या राय द्वितीय एवं युक्ता तृतीय स्थान पर रही। इसी कक्षा से आयंशा को सान्त्वना पुरस्कार मिला, कक्षा 1बी से यशराज सिंह प्रथम, देवांश सिंह द्वितीय एवं सौरव निषाद तृतीय स्थान इसी वर्ग से सुर्याश मौर्या को सान्त्वना पुरस्कार मिला। कक्षा 2ए से दिव्या सोनकर प्रथम, अरिशा द्वितीय एवं जान्हवी चौहान तृतीय और जान्हवी यादव को सान्त्वना पुरस्कार मिला। कक्षा 2बी से दिव्यांश गुप्ता प्रथम, अभिनव यादव द्वितीय एवं युवराज सोनी तृतीय और अर्नव निषाद को सान्त्वना पुरस्कार मिला। कार्ड मेंकिंग प्रतियोगिता कक्षा 3 से 5 के लिए आयोजित की गयी जिसमें कक्षा 5ए से संध्या यादव प्रथम, कक्षा 3ए से हीना द्वितीय एवं कक्षा 4बी से हर्ष मौर्या तृतीय स्थान पर रहे। इसी ग्रुप में तेजस्वी सोनी कक्षा 5ए, आदर्शिका आनन्द कक्षा 5ए, अपूर्वा वर्मा कक्षा ३ए एवं शिवम चौधरी उबी को सान्त्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं के लिए वाल हैगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 7 से अन्नया यादव प्रथम, कक्षा 6 बी से अर्थव प्रजापति द्वितीय एवं कक्षा 6ए से उज्ज्वला तृतीय स्थान प्राप्त की। इसी ग्रुप से कक्षा 7ए में सास्या मौर्या, सारा खान, सान्वी मौर्या एवं रूद्र मौर्या को सान्त्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी कम के कक्षा नर्सरी के बच्चों द्वारा राम दरवार की झांकी निकाली गयी जो इन सभी प्रतियोगिताओं में आकर्षण को केन्द्र रहे। इसमें प्रतिभाग करने वाले राम के रूप में सुमित श्रीवास्तव, लक्ष्मण के रूप में रूद्र बरनवाल एवं सीता के रूप मे वन्या यादव और हनुमान के रूप में वैष्णी यादव बहुत आकर्षण के केन्द्र रहे। जिसकी सराहना अतिथिगणो ने खूब किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक रमाकान्त वर्मा ने सभी प्रतियोगियो का आभार और उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि प्रतिभा का कोई मूल्य नहीं इसे हम जितना ही निखारेगें वह उतनी ही निखरेगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ध्रुवचंद मौर्य ने कहा कि बच्चों को इस प्रतियोगिमा में भाग लेने के लिए मै पहले उनको बहुत बहुत बधाई देता हूँ फिर यह कामना करता हूँ कि जो लोग प्रतिभाग किये है वो तो बधाई के पात्र है ही जो लोग नही किये है उन लोगो को इन लोगो से सीख लेनी चाहिए। इसी कम मे कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लू हाउस प्रथम अनुजा एंड ग्रुप, रेड हाउस द्वितीय प्रियांशी एंड ग्रुप, येलो हाउस में रूपाली ग्रुप तृतीय रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)