आजमगढ़ : धूमधाम से मनाई गई महाराजा अग्रसेन की जयंती

Youth India Times
By -
0
सांस्कृतिक कार्यक्रम में अग्रवाल समाज की महिलाओं एवं बच्चों तथा छात्राओं द्वारा की गई शानदार प्रस्तुति

आजमगढ़। रविवार को महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चिराग जैन ग्रामीण एस पी व विशिष्ट अतिथि के रूप में इंजीनियर रवि अग्रवाल विद्युत वितरण खंड प्रथम उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम अग्रवाल समाज की महिलाओं एवं बच्चों द्वारा तथा इंटर व डिग्री कॉलेज की छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन ट्रस्ट के पदाधिकारी द्वारा किया गया। तत्पश्चात गणेश वंदना से कार्यक्रम की प्रस्तुति शुरू हुई कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास (ट्रस्ट)के मंत्री शशि भूषण अग्रवाल "मुकुल" व श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय के प्रबंधक सुधीर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि विगत एक महीना से समाज की महिलाओं के अथक प्रयास से कार्यक्रम तैयार किया गया था जिसमें मुख्य भूमिका श्री अखिल भारतीय महिला सम्मेलन, श्री अग्रसेन महिला मंडल तथा इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज की प्रवक्ताओं द्वारा निभाया गया। कार्यक्रम प्रस्तुत होते ही पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा, एक से बढ़कर एक कार्यक्रम देख उपस्थित लोगों ने खूब सराहना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिराग जैन ने अपने संबोधन में कहा कि मैं कई जिलों में अनेकों कार्यक्रम देखे लेकिन आज का यह कार्यक्रम मेरे लिए अनोखा था, इस प्रकार की प्रस्तुति देखने को कभी नहीं मिली थी। मुख्य अतिथि ने ट्रस्ट व समाज के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की खूब सराहना की। श्री जैन ने आजमगढ़ अग्रवाल समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि मेरी जरूरत जब भी समाज को पड़ेगी मैं तैयार रहूंगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में इंजीनियर रवि अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि यह मेरे लिए पहला मौका है कि मैं जब अपने समाज के लोगों के बीच उपस्थित हुआ हूं मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मैं अपनों के बीच में हूं। श्री अग्रवाल ने आयोजक मंडल अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट को शुभकामनाएं दी, आश्वस्त किया कि मेरे स्तर से जो भी संभव होगा मैं समाज के लिए करूंगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन दास अग्रवाल ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र भेंट किया तथा ट्रस्ट के मंत्री शशि भूषण अग्रवाल व कोषाध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल गप्पू बाबू ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में ट्रस्ट के उप मंत्री सीताराम अग्रवाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक मनीष रन अग्रवाल, डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल, इंटर कॉलेज के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, लड्डू जी धर्मशाला के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल प्रबंधक संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल "अठवरिया", सहायक प्रबंधक पवन अग्रवाल इंटर कॉलेज के सहायक प्रबंधक पंकज अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अमित गोयल, राजेश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, निमित्त अग्रवाल "नीरज", राहुल गोयल, कन्हैया गोयल, पवन अग्रवाल, गगन अग्रवाल, प्रदीप कुमार अग्रवाल, श्याम कुमार अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, गिरिराज सिंघल, गोविंद अग्रवाल, राकेश कुमार अग्रवाल, राजेश कुमार अग्रवाल, पुरुषोत्तम गोयल, शिवम अग्रवाल, शिवम गर्ग, दिवस अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, सुमित गोयल, मानस गोयल, रवि अग्रवाल, कृष्णा अमर अग्रवाल, शालू अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, गोयल आनंद अग्रवाल, अग्रवाल युवा समाज के अध्यक्ष अर्पित अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, श्री अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन महिला इकाई की समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण तथा श्री अग्रसेन महिला मंडल के समस्त पदाधिकारी व सदस्य गण श्री श्रीनाथजी श्याम भक्त मंडल के समस्त संरक्षक व सदस्यगण शहर कोतवाली के प्रभारी शशि मौली पांडे आदि लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम के अंत में श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन दास अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)