मीरापुर उपचुनाव: सपा ने बसपा नेता की बेटी को बनाया प्रत्याशी

Youth India Times
By -
1 minute read
0

टिकट के लिए 25 नेताओं ने की थी दावेदारी

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी ने मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुंबुल राणा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। सुंबुल राणा पूर्व सांसद कादिर राणा की पुत्रवधू हैं और बसपा नेता एवं पूर्व सांसद मुनकाद अली की बेटी हैं। लखनऊ में जिले के कद्दावर नेताओं से करीब तीन घंटे मंत्रणा करने के बाद राणा के नाम पर सहमति बनी। सपा सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व सांसद कादिर राणा, जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट, वसी अंसारी एडवोकेट समेत अन्य नेता लखनऊ पहुंचे थे। टिकट के लिए 25 दावेदार थे। इनमें पूर्व सांसद कादिर राणा के बेटे शाह मोहम्मद का नाम भी प्रमुखता से लिया जा रहा था। पूर्व सीएम ने एक-एक कर 25 दावेदारों से मंत्रणा की। दिन में ही तय हो गया था कि मुस्लिम प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया जाएगा। देर शाम सुंबुल राणा के नाम की घोषणा की गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 11, April 2025