अमेरिका द्वारा बैंकाक में आयोजित शोध कार्यक्रम में शामिल होने का मिला निमंत्रण
वर्तमान में बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में हैं कार्यरत
आजमगढ़। हड्डी रोग विशेषज्ञ डा० नवीन कुमार यादव को थाईलैण्ड में अमेरिका द्वारा आयोजित होने वाले हड्डी रोग पर वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए से विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। डा० नवीन कुमार यादव आजमगढ़ के मूल निवासी हैं। जो वर्तमान में बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में कार्यरत हैं। यह कांफ्रेस 21 और 22 नवम्बर को बैंकाक में अमेरिका द्वारा आयोजित किया जायेगा। इस कांफ्रेस में डा० नवीन कुमार यादव अपने द्वारा किये गये शोध, वयस्कों में कुल्हे की हड्डी में होने वाली सड़न या खून की कमी को बचाने का उपाय बताऐंगे। इस कांफ्रेस के लिए हड्डी रोग विशेषज्ञ के पांच डाक्टरों को भारत से बुलाया गया है, जिसमें आजमगढ़ निवासी डा० नवीन कुमार यादव को भी विशेष आमंत्रण दिया गया है, जिससे जनपद आजमगढ़ में खुशी का माहौल है।