आज की तानाशाह योगी की सत्ता को उखाड़ फेंकने का काम करेगा पीडीए आन्दोलन
सपा प्रवक्ता ने अखिलेश यादव को जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण से रोकने पर भाजपा सरकार पर जमकर बोला हमला
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अशोक यादव ने आज 11 अक्तूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पिछले साल भी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लोक नायक की प्रतिमा पर मल्यार्पण करने से रोका गया था, इस बार भी रोका गया। जिस प्रकार तत्कालीन तानाशाह सत्ता को संपूर्ण क्रांति आंदोलन के माध्यम से लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने उखाड़ फेंका था उसी प्रकार आज की तानाशाह योगी सत्ता को लोकनायक के आदर्शों पर चलने वाले हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव संपूर्ण क्रांति पार्ट 2 के माध्यम से पीडीए आंदोलन तथा छात्रों, नौजवानों, किसानों के सहयोग से 2027 तक उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।