आजमगढ़ : फिर धार्मिक मंच पर लगे बार बालाओं के ठुमके

Youth India Times
By -
1 minute read
0
वीडियो संज्ञान में आते ही एसपी ग्रामीण ने कोतवाल को जांचकर कार्रवाई का दिया निर्देश
आजमगढ़। धार्मिक मंच पर बार बालाओं के ठुमके लगाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो संज्ञान में आते ही एसपी ग्रामीण ने कोतवाल को जांचकर कार्रवाई का निर्देश दिया है। सगड़ी तहसील में धार्मिक मंच पर बार बालाओं के ठुमके लगाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी एक दिन पूर्व ही तहसील के अजमतगढ़ नगर पंचायत की रामलीला में मंच पर बार बाला के ठुमके लगाने का वीडियो वायरल हुआ था। वहीं अब जीयनपुर में थाने से मात्र कुछ दूरी पर हो रही रामलीला के मंच पर बार बालाओं के ठुमके लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कई बार बालाएं मंच पर फिल्म के गीतों पर अश्लील डांस कर रही हैं और नीचे बैठे लोग शोर कर रहे हैं। वायरल वीडियो का जानकारी होते ही एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने जीयनपुर कोतवाली प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)