चित्रकूट। चित्रकूट जिले में रविवार देर रात सोते समय बच्चे के रोने पर तमतमाए बाप ने कुल्हाड़ी से गला काटकर पांच वर्षीय बेटे को मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं उसने पत्नी को भी मारने का प्रयास किया।
घटना के बाद हत्यारे ने खुद को कमरे में कैद कर आग लगा ली। पड़ोसियों ने उसे बचाया। मामला मऊ थाना क्षेत्र के दुवारी गांव का है। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारोपी पिा को पकड़ लिया।