बीएचयू में हृदय रोग विभाग, चिकित्सा विज्ञान संस्थान में पदभार किया ग्रहण
आजमगढ़-वाराणसी। उत्तर प्रदेश की पहली पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी सुपरस्पेशलिस्ट डॉ. प्रतिभा राय ने गत दिनों हृदय रोग विभाग, चिकित्सा विज्ञान संस्थान में पदभार ग्रहण कर लिया। डा. राय की ओपीडी हर बुधवार व शनिवार को होगी। उन्होंने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई रिम्स रांची से, एमडी की पढ़ाई एससीबी कटक से और डीआरएनबी की पढ़ाई नारायण हृदयालय से पूरी की। अपनी पढ़ाई के बाद डॉ. राय ने पिछले दो वर्षों तक नारायण हृदयालय में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्य किया। डॉ राय एएसडी, वीएसडी और पीडीए डिवाइस क्लोजर, पीडीए स्टेंटिंग, आरवीओटी स्टेंटिंग, बीएवी, बीपीवी और पेसमेकर इंसर्शन जैसी प्रक्रियाओं में अत्यधिक कुशल है। वह जन्मजात हृदय रोगों के इलाज में माहिर है और उन्हें उन्नत इकोकार्डियोग्राफी तकनीकों में भी प्रशिक्षित किया गया है, जिसमें भ्रूण इको, ट्रान्सथोरेसिक इको, ट्रांससोफेजियल इको और 3डी इको शामिल है।
बता दें कि डा० प्रतिभा राय आजमगढ़ जनपद के ग्राम खरचलपुर पोस्ट टीकापुर, थाना तहबरपुर की रहने वाली हैं। इनके पिता जयप्रकाश नारायण राय बीएचयू से रिटायर हैं। इनके भाई डा० विवेक राय ने बीएचयू से एमबीबीएस एमएस की डिग्री हासिल की है और इस समय आजमगढ़ शहर के प्रतिष्ठित निजी अस्पताल विद्या हास्पिटल में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं।