बदले जायेंगे जर्जर तार, कार्य समाप्ति तक जारी रहेगी कटौती
आजमगढ़-मेंहनगर। उपखंड अधिकारी सत्य कुमार ने बताया कि 01 दिसम्बर से कार्य पूर्ण होने तक 33 के०वी० पल्हना फीडर पर जर्जर तार को बदलने का कार्य (आरडीएसएस योजना के तहत) प्रतिदिन सुबह 12 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। जिससे पल्हना उपकेंद्र से पोषित क्षेत्रों की आपूर्ति बाधित रहेगी। इस कार्य से क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत दुर्घटना में कमी आयेगी। प्रभावित क्षेत्र के उपभोक्ताओं से अनुरोध करते श्री कुमार ने कहा कि उपरोक्त कारण से होने वाली असुविधा के लिए निगम को खेद है एवं साथ ही आपका सकारात्मक सहयोग प्रार्थनीय है। फीडर का शटडाउन आरडीडीएस के कर्मचारी द्वारा लिया जाएगा एवं वापस किया जाएगा।