14 दिन में 17 लड़कियां रहस्यमय तरीके से हुईं लापता

Youth India Times
By -
0

कोई बाजार... कोई कोचिंग तो कोई खेत से हुई गायब

बहराइच। उप्र के बहराइच में बीते दो सप्ताह में जिले के विभिन्न इलाकों से 14 किशोरियां और तीन युवतियां लापता होने का मामला सामने आया है। घरवालों ने थाने पहुंचकर इसकी सूचना दी।पुलिस द्वारा गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर बेटियों की तलाश की जा रही है। हरदी थाना के एक गांव निवासी महिला ने बताया बीते नौ नवंबर को उनकी 12 वर्षीय बेटी व बहन की 13 वर्षीय बेटी खेत पर उरद काटने गई थी। तभी से घर वापस नहीं लौटी। इसी क्षेत्र निवासी एक अन्य युवक ने नौ नवंबर को अपनी 15 वर्षीय बेटी को विनय गौतम, मटेरा निवासी युवक ने चार नवंबर को 15 वर्षीय बेटी के अहमद रजा पर ले जाने, रानीपुर निवासी युवक ने 12 नवंबर को 16 वर्षीय बेटी के घर से घास काटकर लौटकर वापस न आने की जानकारी दी। दरगाह शरीफ थाना के एक गांव निवासी युवक ने बताया चार नवंबर को 14 वर्षीय बेटी कोचिंग पढ़ने गई थी। जरवलरोड थाना निवासी एक युवक ने बताया गांव निवासी अखिलेश कुमार, रामानंद व उनकी पत्नी पांच नवंबर की रात उनकी 19 वर्षीय बेटी को अपने साथ ले गए। कैसरगंज कोतवाली निवासी युवक ने बताया 27 अक्तूबर को उनकी 16 वर्षीय बेटी बाजार गई थी। अपने साथ तीन जोड़ी पायल, 46 हजार नकदी ले गई। इसी तरह मटेरा निवासी युवक के अनुसार उनकी 17 वर्षीय बेटी घर में कहासुनी होने के चलते चार नवंबर को घर से चली गई। मोतीपुर निवासी चंदा ने बताया दो नवंबर को उनकी 21 वर्षीय बेटी घर से गायब हो गई। मुर्तिहा कोतवाली के गांव निवासी युवक के मुताबिक पांच नवंबर को उनकी 16 वर्षीय बेटी को बाबू ले गया। वहीं क्षेत्र निवासी महिला ने बोझिया गांव निवासी रोहित, महेश, रामकुमार पर तीन नवंबर को उनकी 15 वर्षीय बेटी को ले जाने का आरोप लगाया है। विशेश्वरगंज निवासी महिला ने गोंडा भटपुरवा गोकरननाथ निवासी मोनू पर उनकी 18 वर्षीय बेटी को ले जाने का आरोप लगाया है। नानपारा कोतवाली निवासी महिला ने छह नवंबर को आठ वर्षीय बेटी के गायब होने की जानकारी दी। पयागपुर निवासी युवक ने गांव निवासी सूरज पर नौ नवंबर को अपनी 16 वर्षीय बेटी को ले जाने का आरोप लगाया है। इसी तरह फखरपुर थाना निवासी युवक ने आठ नवंबर को 16 वर्षीय बेटी के गायब होने की जानकारी दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)