यूपी में 22 पीपीएस अधिकारी प्रमोशन पाकर बने आईपीएस

Youth India Times
By -
0
पति-पत्नी दोनों की एक साथ हुई पदोन्नति



लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 22 पीपीएस अधिकारियों के लिए बुधवार का दिन बड़ी खुशखबरी लेकर आया। प्रमोशन पाने वाले ये सभी अधिकारी पीपीएस से आईपीएस बन गए। जानकारी के मुताबिक, सभी को उनकी मौजूदा तैनाती स्थल पर ही प्रमोशन कर नियुक्ति दे दी गई है। बीती 18 अक्टूबर को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने उन्हें प्रमोट करने का आदेश जारी किया था। आईपीएस के पद पर प्रमोशन पाने वाले पीपीएस अधिकारियों में बजरंग बली, दिनेश यादव, समीर सौरभ, इरफान अंसारी, अजय प्रताप, नेपाल सिंह, कमलेश बहादुर, राकेश कुमार सिंह, लाल भारत कुमार पाल, रश्मि रानी, चिरंजीव नाथ सिन्हा, अनिल कुमार यादव, लक्ष्मी निवास मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, विश्वजीत श्रीवास्तव, मनोज कुमार अवस्थी, अमृता मिश्रा, शियो राम यादव, अशोक कमार, दीपेंद्र नाथ चौधरी और मायाराम शामिल हैं। इन अधिकारियों में चिरंजीव नाथ सिन्हा और रश्मि रानी पति-पत्नी हैं। दोनों अब आईपीएस के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे। बता दें कि अक्टूबर में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के नाम प्रमोशन लिस्ट में शामिल कर भेजे थे। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से उनके नामों को आईपीएस प्रमोशन लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। इन अधिकारियों को अब यूपी सरकार खाली पड़े आईपीएस के पदों को भरने के लिए उपयोग में ला सकती है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)