दो लाख 36 हजार राजस्व की की गई वसूली
रिपोर्ट : आरपी सिंह
फूलपुर (आज़मगढ़)। मुख्य अभियंता विद्युत आजमगढ़ के निर्देश के क्रम में चलाए जा रहे विद्युत विच्छेदन एवं राजस्व प्राप्ति अभियान के क्रम में नेवादा गांव में 2 लाख 36 हजार राजस्व की वसूली की गई। इसके साथ ही 35 उपभोक्ताओं का कनेक्शन भी काटा गया। विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। अवर अभियंता मनीष कुमार के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम द्वारा फूलपुर तहसील क्षेत्र के नेवादा गांव में चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम द्वारा घर-घर जाकर चेकिंग की गई। गांव में कुल 150 उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच की गई। गांव के 35 बड़े बकायादारों का मौके पर कनेक्शन काटा गया। इस दौरान खराब मीटरों को भी बदला गया। अवर अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि अभियान लगातार चलता रहेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से विद्युत बकाया जमा करने की अपील की है। यदि कोई उपभोक्ता विद्युत चोरी करते पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर लाइनमैन अखिलेश, अरविंद, बबलू, अंगद, रवि, रितेश और मीटर रीडर प्रवेश, पप्पू यादव, गोलू संतोष आदि रहे।