अलीगढ़ से आजमगढ़ आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त 5 मरे

Youth India Times
By -
0

घने कोहरे में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा

अलीगढ़। अलीगढ़ के यमुना एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस और ट्रक की भिड़ंत में पांच लोगों की जान चली गई। वहीं 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा था ये बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी। वहीं ट्रक के आगरा जाने की बात बताई जा रही है। बुधवार देर रात टप्पल क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर ये दर्दनाक हादसा हुआ है। घना कोहरे को इस हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। वहीं पुलिस के अनुसार बस के ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान ये हादसा हुआ है। सड़क हादसे के बाद बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के बाद बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने आगे सूचना दी और हादसे में घायल लोगों को बस से बाहर निकलवाया। थाना प्रभारी टप्पल ने बताया कि वोल्वो बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी, इसी दौरान टप्पल यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक से उसकी टक्कर हो गई, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया शवों को पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ मोर्चरी भिजवाया गया है। घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल भेजा गया है। कुछ घायलों को अलीगढ़ के अस्पताल भेजा गया है। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। टप्पल क्षेत्र में हुआ भीषण सड़क हादसा।
पुलिस का कहना- इस हादसे की मुख्य वजह बस का ट्रक को ओवरटेक करना और कोहरा है। इस घटना के बाद जाम भी लग गया, जिससे यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने काफी प्रयास करके यातायात सामान्य करवाया।
घायल बस कंडक्टर आकाश यादव ने बताया- मैं आजमगढ़ का रहने वाला हूं। आज मेरा पहला दिन था। बस दिल्ली के कश्मीरी गेट से बुधवार रात 9.30 बजे निकली थी। बस को श्यामू चला रहा था। ड्राइवर कहां का रहने वाला है, उसके बारे में पता नहीं। बस मालिक सोनू सिंह हैं, जो यूपी के प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। इस हादसे में मां बेटे समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में आरोह पुत्र प्रमोद 5 माह निवासी शकूरपुर थाना केशवपुर, पारुल गिरी पत्नी प्रमोद 25 साल निवासी शकूरपुर थाना केशवपुर और हसमुख सरोज निवासी प्रतापगढ़ शामिल हैं। वहीं दो के बारें में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
घायलों के नाम आशी शकूरपुर करावल नगर, रानी गिरी निवासी करावल नगर, पिंकी निवासी विनय नगर फरीदाबाद, रुद्र निवासी विनय नगर अगवानपुर फरीदाबाद, आकाश यादव निवासी कारीबाथ आजमगढ़, अभिषेक निवासी गगन विहार भोपुरा गौतमबुद्ध नगर, सुरेंद्र पुत्र कांता प्रसाद निवासी डरानी की सराय हसनपुर आजमगढ़, बलदेव राज निवासी गाजियाबाद, जयनारायण निवासी फैजाबाद, छोटेलाल निवासी गौसपुर थाना गाजीपुर, खुशबू, अमन गोस्वामी निवासी मिराडी रतन विहार नई दिल्ली, अभिनव निवासी शकूरपुर थाना केशवपुरम नई दिल्ली और अदिती गिरी निवासी शकूरपुर नई दिल्ली हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)