यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, सामान जला
हाथरस। सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मिढ़ावली स्थित यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 143 पर 3 नवंबर की देर शाम एक डबलडेकर निजी बस (सीएनजी) में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। आग लगते ही बस में सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गई। कई यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने के बाद बस बीच रास्ते में खड़ी हो गई। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी लाइन लग गईं। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक, यह बस दिल्ली से आगरा होते हुए बिहार की ओर जा रही थी। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। बस में आग लगते ही यात्री बस से कूदने लगे। आगे लगने से पीछे चल रहे वाहन चालकों में भी अफरातफरी मच गई। बस में आग को देखकर इन वाहन चालकों ने अपने वाहन काफी दूर ही रोक लिए। जिससे दोनों ओर वाहनों की कतार लग जाने से एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया। इस घटना में यात्रियों के बैग आदि अधिकतर सामान जल गए। इसमें कुछ आतिशबाजी भी थी, जिससे मौके पर कुछ धमाके भी सुनाई दिए। सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र राघव मय पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। मौके पर काफी लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस प्रशासन ने बस को एक्सप्रेसवे से हटवा कर यातायात को सुचारू कराया। यात्रियों को दूसरे वाहनों से बिहार की ओर रवाना किया गया।