एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार

Youth India Times
By -
1 minute read
0

बैंक लूटकांड का आरोपी 18 साल से चल रहा था फरार

भदोही। भदोही जिले से 18 साल से फरार 50 हजार के इनामी अभियुक्त सतीश सिंह को एसटीएफ ने महाराष्ट्र के थाणे से गिरफ्तार किया। 2006 में भदोही के गांव गजिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। अभियुक्त उन्नाव जिले के आलमपुर, बारा सगवर का निवासी था। साल 2006 में भदोही कोतवाली गजिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक जनपद भदोही में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में भदोही कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में कुछ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वहीं कुछ पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे। घटना में शामिल सतीश उर्फ अजीत फरार चल रहा था। एसटीएफ को सूचना मिली की सतीश उर्फ अजीत महाराष्ट्र के आईडीसी बागले इस्टेट थाणे में रह रहा है। सूचना पर पहुंची एसटीएफ ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना नाम बदल कर इधर-उधर छिप कर रह रहा था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 5, April 2025