खूबसूरत लड़की चाहिए और 50 हजार, तभी मिलेगा रुका हुआ वेतन

Youth India Times
By -
1 minute read
0
रुका हुआ वेतन और एरियर को लेकर विद्युतकर्मी ने लगाया गंभीर आरोप, डीएम ने एसडीओ पर बैठाई जांच

शामली। रुका हुआ वेतन और एरियर दिलाने के बदले पचास हजार की रिश्वत और खूबसूरत लड़की मांगने का आरोप विद्युतकर्मी ने एसडीओ पर लगाया है। मामले की शिकायत डीएम अरविंद चौहान से की है। डीएम ने मामले की जांच एडीएम परमानंद झा को सौंप दी है। गांव खेड़ी करमू निवासी विद्युतकर्मी राकेश कुमार मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचा। डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह 33/11 केवी विद्युत उपखंड बुटराड़ी पर कार्यरत है। बीती 24 जुलाई को ड्यूटी से आते समय बुढ़ाना फाटक पर उसका एक्सीडेंट हो गया था। पीड़ित करीब तीन माह तक कार्य पर जाने में असमर्थ रहा और दुर्घटना में घायल होने के संबंधित मेडिकल कागजात विद्युत विभाग के कार्यालय में जमा कर दिए गए थे। अब विद्युत कर्मी ने एसडीओ से अपना रुका हुआ वेतन व एरियर दिलवाए जाने की मांग की। आरोप है कि दो माह का वेतन व एरियर देने के एवज में एसडीओ ने 50 हजार रुपए की रिश्वत और एक खूबसूरत लड़की उपलब्ध कराने की मांग की। डीएम ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। उधर, एसडीओ ने आरोप को बेबुनियाद बताया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 8, April 2025