आजमगढ़ : सर्वोदय पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस खेलों का किया गया आयोजन

Youth India Times
By -
0

 


विजेताओं को सर्टिफिकेट और मेडल वितरित किए गए

आजमगढ़। सर्वोदय पब्लिक स्कूल हरबंशपुर आजमगढ़ के प्रांगण में बाल दिवस के उपलक्ष्य कई तरह के इंटर हाउस खेलों का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद यादव, निदेशिका कंचन यादव एवं प्रधानाचार्य विधान तिवारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय क्रीडा शिक्षकों द्वारा बच्चों को वॉलीबॉल कबड्डी तगाफ वार जर्मन रेल जर्मन ड्रिल रेस इत्यादि की प्रतियोगिता कराई गई जिसमें सदनों के विजेताओं को सर्टिफिकेट और मेडल वितरित किए गए। विद्यालय के प्रबंधक ने बच्चों को कहा कि अपने अंदर के बचपन को हमेशा जीवित रखें और अपने मन मस्तिष्क को स्वस्थ रखें तथा हम सबका मान सम्मान बढ़ाएं और देश के उन्नति में अपनी सतत भूमिका निभाएं। विद्यालय के प्रधानाचार्य विधान तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब देश का भविष्य हैं और आपको हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए तथा अपने बचपन की अच्छी यादों और सपनों को संजोकर रखें और भविष्य में उन्हें साकार करने की कोशिश करें इसी के साथ बाल दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं। विद्यालय की निदेशिका कंचन यादव ने बच्चों को उनकी जीत के लिए बधाई देते हुए सर्टिफिकेट का वितरण किया और कहा कि इसी तरह से आप अपने माता-पिता अपने विद्यालय का मान सम्मान और गौरव बधाई और आप सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य विधान तिवारी ने क्रीडा शिक्षकों और अन्य शिक्षकों को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं और बधाइयां दी और बच्चों को चॉकलेट वितरित किए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)