आजमगढ़ : पेट्रोल डालकर जलाने वाले मामले में पांच के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

Youth India Times
By -
0

तीन नामजद अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है, घायल खतरे से बाहर-चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

आजमगढ़। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि सरायमीर थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोल डालकर जलाने वाले मामले में पीड़ित के पिता की तहरीर पर पांच के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में तीन नामजद अभियुक्त को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि जांच में यह तथ्य सामने आया है कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर मुकदमेबाजी हुई थी। पीड़ित पक्ष दूसरे पक्ष को इस बाबत समझाने के लिए गया हुआ था, आक्रोश में आकर विपक्षी ने पेट्रोल डालकर जलाने जैसी घटना को अंजाम दे दिया। वर्तमान में पीड़ित युवक को जिला मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वह करीब 30% झुलसा हुआ है, उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की छानबीन की जा रही है, मौके पर उपस्थित अन्य लोगों से इस बाबत जानकारी ली जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से अगली कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि सरायमीर थाना क्षेत्र के परहा मऊ रंगडीह गांव में भूमि रंजिश को लेकर रविवार की रात पड़ोसियो ने गांव निवासी 30 वर्षीय गुलशन के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)